विशेष -“करवा चौथ व्रत” पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत -जाने कब है पूजन का मुहूर्त
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट
आज दिनांक 1 नवंबर 2023, दिन मंगलवार, रात्रि 9:31 से आरंभ होगा “करवा चौथ व्रत”
विश्व विख्यात सनातन धर्म की परंपरा को निभाते हुए हिंदू धर्मावलंबियों की महिलाओं द्वारा, ‘अपने पति को परमेश्वर का रूप मानते हुए’ अच्छे पति की कामना एवं पति परमेश्वरक की लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना के लिए ‘करवा चौथ, निर्जला व्रत’, कई सदियों से करती आ रही है। …. इसी परंपरा में आज 1 नवंबर, 2023 कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के रोहिणी नक्षत्र की चतुर्थी तिथि को रात्रि 9:31 से करवा चौथ व्रत का आरंभ हो रहा है। विवाह योग्य युवतियां एवं महिलाएं करवा चौथ व्रत को पूर्ण करने के लिए 24 घंटे बिना पानी पिए(निर्जला) अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना देवों के देव महादेव एवं आदि शक्ति मां पार्वती को एक साथ पूजन किया जाता है। इस पूजन में विशेष रूप से मिट्टी से बने छोटे खड़े, जिसे करवा कहा जाता है,
इसकी घट स्थापना कर विशेष पूजा की जाती है। इसी के साथ शिव पार्वती का छायाचित्र, शिवलिंग, दीपक, बेलपत्र, काश, कुमकुम, रंगोली आदि पूजन सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। रात्रि में चतुर्थी के चांद और पति को छन्नी से देखकर, वैवाहिक महिलाएं अपने जीवन साथी के हाथों से पीकर इस व्रत की समाप्ति करती है। …… इन दिनों शहर कस्बों चौराहा एवं मुख्य बाजारों की सड़कों पर मिट्टी के करवों, दीपक, गड़गे, घट, धूप दानी, हवन कुंड एवं पूजन सामग्रियों क्रय एवं विक्रय बहुत अधिक बढ़ चुका है।
बैतूल जिले के मुख्यालय पास स्थित पंडित नेहरू पार्क एवं कारगिल चौक के चौराहों पर विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आपको बता दे की यहां पर आप पूजन के लिए मिट्टी के सजावटी गुलदस्ते एवं बर्तनों के अतिरिक्त यहां गणेश, सरस्वती,लक्ष्मी, विष्णु एवं कुबेर आदि की प्रतिमाओं का क्रय कर सकते हैं, साथ ही आने वाले आगामी ‘धनलक्ष्मी वैभव एवं समृद्धि की कामना वाले दीपावली के वैश्विक पर्व’ को भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाने की तैयारी आरंभ है। सभी तरफ बाजारों में धूम है, हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपने घर एवं आसपास साफ सफाई कर रहा है। बाजारों में रंगरोधन की सामग्रियां, सजावटी सामग्रियां एवं अन्य घरेलू उपयोगी की उपयोगी के सामानों की बिक्री एवं खरीदी बढ़ चुकी है। इस बार सभी व्यापारीगणों को व्यापार की अच्छी उम्मीद लगाए हैं। गणेश जी, माता महालक्ष्मी जी एवं कुबेर महाराज जी से प्रार्थना है कि वह सभी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखें।
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.36 बजे से लेकर शाम 6.54 बजे तक रहेगा. यानी करवा चौथ पूजन के लिये आपको सिर्फ 1 घंटा 18 मिनट का ही समय मिलने वाला है।
चंद्रोदय का समय
करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 15 मिनट है। अलग-अलग शहरों में चंद्रदर्शन का समय अलग हो सकता है।