scn news indiaभोपाल

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलायी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने आज प्रात: 11 बजे मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलायी। इसके पूर्व उन्होंने स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित कर अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।

अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार सहित मंत्रालय, विंध्याचल,सतपुड़ा भवन  तथा पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।