scn news indiaभोपाल

कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल भार्गवअनिल भार्गव ने भाजपा शामिल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लगातार हो रहे राजनैतिक दलों में टूटफूट जारी है। अब  कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है  वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रहे अनिल भार्गव ने भाजपा का दामन थाम लियाहै। बता दे की दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदयस्ता दिलाई है। भाजपा में शामिल होने के बाद भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है ।