scn news indiaपन्ना

पवई विधानसभा से मुकेश नायक ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र

Scn news india

प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पवई विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नायक ने कहा किनियम के अंतर्गत ही चुनाव लड़ा जाएगा 18 साल के प्रशासन का अंत हो रहा है और एक नए वातावरण का उदय हो रहा है जिसमें क्षमता मूलक समाज समावेशी राजनीति मे सबके प्रति न्याय समान अवसर और जो आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माननीय कमलनाथ जी ने वादा किया है बीजेपी में बिखराव है आप कृपा पूर्वक मजमा लगा के बीजेपी के नेता एक दूसरे के बारे में और अपनी सरकार के बारे में क्या कह रहा है जरा आप देख लीजिए वीडियो फोटोस आपके पास होंगे पूरी क्षेत्रीय समिति एक प्लेटफार्म पर है सारे लोग हमारे साथ फॉर्म भरवाने आए हैं जो की पांच लोगों से ज्यादा लोग अंदर नहीं आ सकते।

इसलिए आप चले हमारे साथ अभी पूरी क्षेत्र समिति के सारे सदस्य हमारे साथ फॉर्म भरवाने आए हैं और ऐसी अभूतपूर्व एक जूता पवई विधानसभा क्षेत्र में कभी नहीं रही जैसी आज है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जनों नमक की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनने वाली है इसमें कोई संदेह नहीं है तो आपका प्रश्न कॉरपोरेट तो अभी से वोटिंग तक का समय खत्म हो जाएगा बिजली की समस्या डीपीएस सिस्टम जो पन्ना जिले का है एक-एक साल से लोगों को दो-दो साल से लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है गाने नहीं खुलता है कार्यालय में रुटीन के कोई काम नहीं होते हैं आम आदमी की दफ्तर में कोई सम्मान आम आदमी का बच्चा नहीं है बिना पैसे के कोई काम होता नहीं है और ऊपर से नीचे तक जनता को लूटने में बीजेपी के नेता लगे हुए हैं और पन्ना जैसी अराजकता तो मध्य प्रदेश के किसी जिले में नहीं होगी जो पन्ना जिले में 35 साल पुराना संबंध है और इन 33 सालों में पवई को मैंने अपना एक परिवार बनाया है और एक परिवार में जिस तरह से लोगों को मिलना चाहिए इस तरह से लोग मुझसे मिलते हैं