विजेपी ने की अपनी दूसरी सूची जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को विधायक नारायण त्रिपाठी की विन्ध जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की है। नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम दिन विंध्य जनता पार्टी ने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें रैगांव, सेमरिया, देवतालाब, गुढ, सिंहावल, जैतपुर के प्रत्याशियों को बदला है। पार्टी ने रैगांव में आरती वर्मा के स्थान पर रानी बागरी, सेमरिया में हासिफ मोहम्मद अली के स्थान पर बृजकुमार त्रिपाठी, देवतालाब में कुंजबिहारी तिवारी के स्थान पर सतीश तिवारी, गुढ़ में शिवमोहन शर्मा के स्थान पर प्रदीप त्रिपाठी, सिंहावल में आशीष मिश्रा के स्थान पर सीमा शर्मा, जैतपुर में हीरालाल पनिका के स्थान पर विक्रम बैगा को प्रत्याशी बनाया है।