scn news indiaछिंदवाड़ाभोपालराष्ट्रीय

हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर पर युवती ने लगाया बंधक बना दुष्कर्म करने का आरोप -युवती छिंदवाड़ा की

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के एक डॉक्टर पर  इलाज कराने  आई 19 वर्षीय युवती ने इलाज कराने के नाम पर  14 दिनो तक घर में  बंधक बनाकर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है । पीडि़ता छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है जो अपने गले का इलाज और ऑपरेशन कराने हमीदिया अस्पताल आई थी।

वही आरोपी डॉक्टर ने उसका इलाज किया था जिसके बाद युवती छिंदवाड़ा वापस चली गई थी। डाक्टर युवती का मोबाइल नंबर लेकर युवती से बात करने लगा था । इस बीच रिपोर्ट के बहाने आरोपी डॉक्टर ने युवती को भोपाल बुलाया और लम्बे दिनों तक इलाज होने की बात कह कर गेलवएक्ट सोसायटी लालघाटी स्थित अपने घर  में रहने के लिए युवती को तैयार करा लिया। इस दौरान उसकी पत्नी मायके उड़ीसा गई हुई थी । युवती के अकेलेपन का फायदा उठा डॉक्टर रोज उसके साथ दुष्कर्मं करने लगा। बता दे की युवती के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।

14 दिन बंधक रहने के बाद युवती किसी तरह डॉक्टर के घर से भाग निकली और महिला थाने जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करा दिया। प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

आरोपी डॉक्टर दीपक नायक मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला है और शादीशुदा है। उसकी पत्नी और एक बच्चा है। उसने युवती से कहा था कि वह अविवाहित है और उससे शादी कर लेगा। युवती उसकी बातों में आ गई लेकिन पीडि़ता को अनुमान नहीं था कि डॉक्टर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करेगा। पीडि़ता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी डॉक्टर जान से मारने की धमकी देता था। ड्यूटी पर जाता था तो बाहर ताला लगा देता था। जानकारिनुसार  डॉ. दीपक नायक  जूनियर रेजीडेंट, सर्जरी विभाग में पदस्थ है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।