भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी एवं बैतूल के सेक्टर अधिकारी बदले गए
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल – उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद द्वारा भैंसदेही विधानसभा 133 के सेक्टर अधिकारी श्री छतरसिंग राय के स्थान पर श्रीमती शीला खातरकर सचिव, उपज मंडी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है एवं बैतूल में श्रीमती शीला खातरकर के स्थान पर श्री छतरसिंग राय व्याख्याता शासकीय पॉलीटेक्निक को नियुक्त किया गया है।
एक अन्य आदेश में घोड़ाडोंगरी के सेक्टर अधिकारी श्री मोहम्मद तारिक के स्थान पर श्री रमेश गहलोत वन क्षेत्रपाल को नियुक्त किया गया है।