scn news indiaबैतूल

नव मतदाताओं के रूप में अपने अधिकारों का करें उपयोग: सहायक कलेक्टर एश्वर्य वर्मा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

नव मतदाताओं के रूप में अपने अधिकारों का करें उपयोग: सहायक कलेक्टर एश्वर्य वर्मा
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

बैतूल -सहायक कलेक्टर आईएस श्री ऐश्वर्य वर्मा ने कहा कि संविधान में भारत के मतदाता को सरकार चुनने का अधिकार दिया है। आप मतदाता के रूप में प्राप्त अपने अधिकारों को पहचानने और अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग करें। सबसे पहला अधिकार से मतदान का अधिकार। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप क्रिकेट कप टेनिस टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का नव मतदाता के रूप में श्री वर्मा उनसे उनका परिचय प्राप्त कर रहे थे। प्रतियोगिता में बैतूल, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, आमला और भैंसदेही की टीमों ने भाग लिया। टीम में वे ही खिलाड़ी शामिल थे जो पहली बार मतदान करने वाले है।
स्वीप कप टूर्नामेंट का प्रथम मैच बैतूल एवं मुलताई विधानसभा के युवा मतदाताओं की टीमों के मध्य खेला गया। मुलताई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैतूल के खिलाडिय़ों को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। 10-10 ओवर के इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में बैतूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 84 रन बनाए। जिसमें से मुलताई टीम के कप्तान मनोज उर्फ एमडी ने दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। आयुष ने 14 रन और दीपक व नितेश ने चार-चार रन का योगदान दिया। मुलताई की ओर से राहुल, चेतन, तन्मय, विशाल और तुषार ने  गेंदबाजी की, जिससे बैतूल की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करती रही। मुलताई की टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए बैतूल की टीम को पांच विकेट से हरा दिया।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला आमला और घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। जिसमें घोड़ाडोंगरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए  221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में 221 रनों का पीछा करते हुए आमला की टीम 153  रन ही बना पाई। घोड़ाडोंगरी की टीम ने 69 रनों से विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच भैंसदेही और मुलताई के बीच खेला गया। भैंसदेही टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 50 रन ही बना पाई। मुलताई की टीम ने 4.4 ओवर में 50 रन बनाकर 8 विकेट से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मुलताई, घोड़ाडोंगरी के मध्य कल खेला जाएगा।