नगर के मुख्य तिहारों एवं चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन नागरिकों के बीच बनी कौतूहल का विषय
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को मतदान जागरूकता के उद्देश्य से ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र, आमला के अंतर्गत विद्युत नगरी सारणी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, एवं बगडोना के मुख्य तिहारों एवं चौराहों पर एलईडी स्क्रीन, होल्डिंग लगाकर एवं रंगोली बनाई जा रही है।
इसी क्रम में आंबेडकर चौक, शोभापुर कॉलोनी, पाथाखेड़ा में लगभग संध्या 06:30 बजे नगर पालिका के अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शहर के नागरिकों की उपस्थिति में संविधान निर्माता के नायक ‘डॉ भीमराव अंबेडकर’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर डाटा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में आज जनता के समक्ष ‘निर्वाचन आयोग’ द्वारा जनहित में जारी संदेश, “मतदान करना प्रत्येक मतदाता का धर्म और कर्म है।” प्रत्येक मत के महत्व को समझाते हुए, प्रत्येक मतदाता से अपील है कि प्रत्येक मतदाता को अपने बहुमूल्य मत का सही प्रयोग करते हुए, सही प्रत्याशियों को सतर्कता से चुनकर, सही सरकार बनाने में अपने मत का सहीं प्रयोग कर अमूल्य योगदान करें; ताकि भारत देश एक विकसित आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सके। “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।”; “जय जवान, जय किसान, जय संविधान।”