चौकी प्रभारी की सड़क हादसे में मौत
प्रिय प्रकाश तिवारी
पन्ना से बड़ी खबर
मोहन्द्रा चौकी प्रभारी की सड़क हादसे में मौत.पन्ना-अमाँगनज रोड में भीषण सड़क हादसा।
बाईक सवार मोहन्द्र चौकी में पदस्थ एएसआई एवं किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा।
मौके पर हुई दोनो की दर्दनाक मौत।
जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी।
पन्ना से सीएम के कार्यक्रम के बाद मोहन्द्र जाते समय हुआ हादसा।
पन्ना अमाँगनज रोड अंतर्गत अकोला की घटना।
घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल।