scn news indiaबैतूल

पार्षद पति की सेवाएं आमला से बैतूल स्थानांतरित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

विधानसभा निर्वाचन 2023 में आचार संहिता के अंतर्गत निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्र. 130 आमला के प्रतिवेदन पर श्री प्रकाश देशमुख आत्मज स्व.श्री संपतराव देशमुख को तत्काल प्रभाव से नगर पालिका आमला से निर्वाचन कार्यालय बैतूल मे पदस्थ किया गया हैं।

    श्री प्रकाश देशमुख की पत्नी श्रीमती शोभा देशमुख, नगर पालिका आमला के वार्ड क्र. 17 से पार्षद हैं। शासकीय सेवक की पारिवारिक पृष्‍ठभूमि एवं राजनैतिक गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए आदर्श आचार संहिता के अनुपालन मे श्री देशमुख का स्थानांतरण आदेश आगामी आदेश अथवा निर्वाचन संपन्न होने तक जो भी पहले हो प्रभावशील रहेगा।