scn news indiaबैतूल

सातवें दिन कुल 28 प्रत्याशियों ने जमा कराये अपने नामांकन-शनिवार एवं रविवार को अवकाश के कारण 30 अक्टूबर को ही नामांकन हो सकेगा

Scn news india


बैतूल
विधानसभा 2023 नाम निर्देशन के सातवें दिन कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये। इनमें आमला से 6, बैतूल में एक, घोड़ाडोंगरी में एक, भैंसदेही में दो और दो आवेदन मुलताई में जमा कराए गए। उल्लेखनीय है कि है कि नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था और नाम निर्देशन का 30 अक्टूबर को अंतिम दिन है। शनिवार एवं रविवार को अवकाश के कारण 30 अक्टूबर को ही नामांकन हो सकेगा।
विधानसभा क्रमांक 129 मुलताई विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को दो आवेदन जमा कराए गए। इनमें से एक समाजवादी पार्टी की ओर से श्री कृपाल सिंह आत्मज श्री बलवंत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कराया। दूसरा नामांकन बहुजन मुक्ति पार्टी के लिए श्री जनार्दन पाटील आत्मज श्री बलवंत पाटील ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी सुश्री तृप्ति पटेरिया के समक्ष प्रस्तुत किया। सुश्री पटेरिया ने बताया कि चार अन्य अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए। जिनमें श्री लखन लाल निर्दलीय, श्री संजय राव निर्दलीय, श्री जयदीप बापू राव भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के श्री चंद्रशेखर मिश्रीलाल शामिल है।
भेैंसदेही विधानसभा में शुक्रवार दो नामांकन जमा कराए गए। इसमें नंबर एक धरमू सिंह सिरसाम कांग्रेस से और श्री हीरामन आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार है।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्रमांक 132 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री सुभाष बारसकर नेे अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी श्री राजीव कहार के समक्ष जमा कराया।
विधानसभा क्रमांक 130 आमला के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन शुक्रवार को दाखिल किए। इनमें श्री दयाराम झरबड़े निर्दलीय, श्री शैलेष वाईकर आम आदमी पार्टी, सुश्री रंजना बामने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री राकेश महाले निर्दलीय, श्री हरिलाल बिहारी ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री गणेश अतुलकर ने अपना नामांकन जमा कराये।
विधानसभा क्रमांक 131 बैतूल से रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिषेक चौरसिया ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेश शाह उईके ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
उपरोक्त अनुसार बैतूल विधानसभा की सभी पांच सीटों पर शुक्रवार तक कुल 26 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये।