scn news indiaकटनी

आज नामांकन कांग्रेस के दो प्रत्याशी और बीजेपी के एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के कटनी जिले चारों विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में नामांकन करने का विकल्प अपना रहे हैं। इसी के तहत आज भी विजयराघवगढ़ से भाजपा उम्मीदवार और बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शुभ मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुचे ओर नामंकन दाखिल किया ।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने के बाद अब उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया की तैयारी में जुट गए हैं। इसकी शुरुआत नामांकन के साथ की जा रही है।

इसी कड़ी में जिले के भाजपा उम्मीदवार विजयराघवगढ़ विधानसभा से संजय सतेंद्र पाठक तो कांग्रेस से प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल और बहोरीबंद से कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह ने पर्चा भरा । सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्ययालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया । साथी सभी प्रत्याशियों ने अपने जीत का भरोसा जाते देखना यह होगा कि सियासी ताज मतदाता पहनते है । खैर 27 तारीख को कटनी मुड़वारा विधानसभा ओर बड़वारा विधानसभा के प्रत्याशि अपना नामकन भरेंगे वही नामंकन भरने के पहले मीडिया से रु ब रु होते हुए भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारो ने बताया की उन्हे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वो अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाएंगे ।

संजय सतेंद्र पाठक – भाजपा प्रत्याशी