scn news india

ढाबला ग्राम में किसानों के सिंचाई संबंधी सामान की चोरी

Scn news india

सुनील नाडेकर की रिपोर्ट

बैतूल -मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबला  क्षेत्र में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए लगभग 30 से 40 किसानो के खेतों में धावा बोल किसानों के मोटर पंप , केबल, वायर , सहित अन्य सामानो पर हाथ साफ़ कर दिया। यहाँ तक सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं केबल भी साथ ले गए।  घटना की जानकारी देते हुए  कृषक श्री सतीश साहू ने बताया कि लाइट जाने के बाद किसान खेत से  गांव गए थे इसी का फायदा उठा के चोरो ने देर रात को  घटना को अंजाम दिया । जब किसान सुबह खेत पंहुचे तो ताले टूटे मिले और मोटर केबल आदि सामान की चोरी हो गई थी।

रातों रात 30-40किसानों के मोटर पंप के केबल वायर चोरी हुए, अन्य सामान भी चोरी हुए CCTV camera के केबल भी काटकर जासूसी से खेत में घर के ताले तोड़कर सामान चोरी घटना की जानकारी श्री सतिशजी साहू द्वारा प्राप्त हुई।उन्होंने बताया कि  घटना  25अक्टूबर 2023 दिन बुधवार की रात की है. जब बिजली की शिफ्ट बदलती है उसी बीच यह वारदात हुई। इस दौरान किसान लाइट जाने के बाद गांव चले गए थे।