scn news indiaबैतूल

दूसरे दिन भी देर रात तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ डीजे की धुन पर जमकर चलाता रहा नाच

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- ग्राम में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरे के दिन तो हुआ ही नवरात्रि का त्यौहार के दस दिनो तक ग्राम में जगह – जगह देवी पंडालो में धार्मिक अयोजन चलते रहे अष्टमी पर हवन पुजन नवमी पर कन्या भोज व पंडालों की साज सज्जा की गई झांकी निकाली गई व दशहरे पर अधिकांस प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जो की दूसरे दिन देर रात तक चलता रहा ।