विधानसभा निर्वाचन 2023 सेक्टर अधिकारियों की पदस्थापना में संसोधन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बैतूल विधानसभा क्षेत्रों में पदस्थ सेक्टर अधिकारियों की पदस्थापना में आंशिक संसोधन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए है।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132 में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर सहायक प्राध्यापक श्री रोहित ठाकुर के स्थान पर सहायक अनुवेशक वन विद्यालय बैतूल श्री मानसिंह चौहान को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रिक्त रिजर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी श्री हाकमसिंह रघुवंशी एवं अतिरिक्त रिजर्व शास.महाविद्यालय शाहपुर सहायक प्राध्यापक डॉ.शीतल चौधरी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133 में उद्यान विकास अधिकारी श्री श्यामेन्द्र सेन्द्रे के स्थान पर शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य श्री जितेन्द्र दवंडे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा सहायक अनुदेशक वन विद्यालय बैतूल श्री खुशाल सिंह बघेल को रिक्त रिजर्व के रूप में पदस्थ किया है।