scn news indiaबैतूल

लक्ष्मण ने किया मेघनाथ का वध

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- ग्राम के बाज़ार चौक स्थित रामलीला मंच पर रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है रामलीला के आठवें दिन मेघनाथ वध का मंचन किया गया जब रावण को यह पता चला के लक्ष्मण जी सकुशल है तो इस बार उसने फिर से इन्द्रजीत को यह आदेश दिया कि वह तुरन्त ही माता निकुम्भला का तान्त्रिक यज्ञ करे और उनसे वह दिव्य रथ प्राप्त करें जब इन्द्रजीत यज्ञ कर रहे थे तब हनुमान जी राम भगवान के आदेश के बाद इन्द्रजीत के द्वारा किए जा रहे यज्ञ को ध्वस्त कर देते है लक्ष्मण जी और इन्द्रजीत के बीच युद्ध होता है और लक्ष्मण जी के बाणों से इन्द्रजीत मर जाता है।