जगन्नाथ एसएनडी डांस एवं कलर ग्रुप सारणी द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट
बाबा मठारदेव की नगरी एवं सतपुड़ा की सुरम में वीडियो में बसी हुई विद्युत नगरी सारणी में सतपुड़ा संस्कृति उत्सव समिति मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी जिला बैतूल मध्य प्रदेश, सोमवार तिथि नवमी महादेवी सिद्धिदात्री पूजन हवन पूर्णाहुति, कन्या भोज कराकर प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया गया। शाम के समय रामाख्यानी स्टेडियम सारणी से सांस्कृतिक मंच पर जगन्नाथ संड डांस एवं कलर ग्रुप सारणी द्वारा बाबा के डांसिंग स्टार द्वारा मनमोहक प्रस्तुत किया पर स्तुत की गई। जगन्नाथ एस.एन.डी. डांस एवं कल कल्चरल ग्रुप, सारणी के संचालक ‘रंजिश डोंगरे’ ने बताया कि हमारे इस ग्रुप के सभी कलाकारों के द्वारा पिछले 2 महीनों का कठोर निया नियमित अभ्यास के पश्चात इन डांस प्रस्तुतियों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। डांस की अनेक विधाओं जैसे बॉलीवुड फिल्मी, हिप-हॉप, लिरिकल, कंटेपरी, सालसा, ब्रेक डांस, फोक डांस, एकल डांस, कपल डांस, ग्रुप डांस आदि विधाओं में बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी, लोकगीतों, छालीवुड एवं हॉलीवुड गीतों पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाती है। इस सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम में सारणी, पाथाखेड़ा के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ फिल्मी कलाकारों के समूह के द्वारा भी डांस प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
डांस मास्टर्स हितेन, अर्जुन, प्रकाश, गौरव, विशाल, की अतिरिक्त डांसिंग स्टार्स तारा, शिखा, नंदिनी, दीप्ति, सावन, युग कुमार, रूपाली आदि कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का आरंभ भारतीय परंपरा के अनुसार “श्री गणेश वंदना,’श्री गणेश सचदेवा सचदेवा, राम जी की निकली सवारी” भक्ति गीत से आरंभ किया गया। तत्पश्चात एकल नृत्य फिल्मी गीत ‘उई अम्मा-उई अम्मा, यह क्या हो गया’, सरिता द्वारा रीमिक्स गीत ‘हीरोइन मुझे बना देना’, दीपिका अहिरवार द्वारा एकल नृत्य ‘बंगाली गीत’ पर प्रस्तुति, ग्रुप के द्वारा ‘उड़िया गीत’, कलाकार रोशनी द्वारा एकल नृत्य भक्ति गीत ‘दुर्गा चालीसा महिषासुर मर्दिनी’प्रस्तुत किया गया। …….सांस्कृतिक कार्यक्रम की इस बेला को आगे बढ़ते हुए जगन्नाथ एस.एन.डी. डांस ग्रुप के संचालक ‘रंजीत डोंगरे’एवं सह कलाकारों द्वारा मशहूर फिल्मी गीत ‘मैं निकला गड्डी ले के’ पर भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति ने समां बांध दिया। उन्होंने इस प्रस्तुति के पश्चात ‘सतपुड़ा संस्कृतिक उत्सव समिति, सारणी’ के संरक्षक ‘वी.के. कैथवास’, मुख्य अभियंता को पुष्प गुच्छ देकर उनका एवं समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत एवं सांस्कृतिक मंच पर भाग लेने की स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा माता रानी की जय घोष, बाबा मठार देव की जय घोष के अलावा भारत माता की जय घोष, स्वयं एवं दर्शकों के द्वारा लगवाएं। मंच संचालक के रूप में डोंगरे के द्वारा दर्शकों को मिमिक्री एवं चुटकुलों के माध्यम से कार्यक्रम के बीच में अनेक शिक्षाप्रद बातों के बारे में भी समझाया। उन्होंने कहा “अपने हौसले को जितना सीख लीजिए” और गुरु महिमा का वर्णन करते हुए अपने गुरुओं को याद किया और आज भी यहां तक जिस भी स्थिति में पहुंचे हैं उसमें अपने गुरुओं का आशीर्वाद है। ग्रुप डांस में पुनः “श्री गणेश वंदना, ‘जयदेव जयदेव’ पर भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियां प्रदान की गई। कलाकार रूजल एवं नैंसी सिंधु के द्वारा फिल्मी गीत ‘लौंग का लश्कारा’, कनिका, शिखा, शीतल, अनामिका, ममता, काजल, मेघा, के द्वारा फिल्मी गीत ‘मोहे रंग दो’, डोली एवं प्रज्ञा द्वारा फिल्मी गीत ‘रंगीलो मारो ढोलना’, मास्टर ग्रुप में सगे भाई- बहनों के द्वारा ‘राधा एवं कृष्ण’ के रूप को धारण कर फिल्मी गीत ‘राधा कैसे न जले’ पर मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान कर भक्तों एवं दर्शकों का मनमोहन लिया। इस ग्रुप में के द्वारा 12 वर्ष तक के नन्हे बच्चों का डांस विशेष प्रस्तुति के रूप में फिल्मी गीत ‘मैं नाचू तो सबको करंट लगा रे’, फिल्मी गीत ‘तुमसे मिलकर दिल का हाल क्या कहे’, पर कलाकार शिखा, पायल, पल्लवी, मास्टर अर्जुन सावन, विशाल के द्वारा प्रस्तुति प्रदान की गई। दो सगी बहनें सरिता शास्त्री एवं अंजनी शास्त्री के द्वारा पंजाबी रीमिक्स फिल्मी गीत पंजाबी सॉन्ग पर पंजाबी संस्कृति की झलक दिखाई दी। आदिवासी लोकगीत में ‘स्मिथ और रोशनी’ के द्वारा आदिवासी गीत पर लोक नृत्य, बॉलीवुड और फिल्मी कलाकारों के रूप में अपनी विशेष छवि बनाने वाले लिटिल मास्टर ‘विनय सनी’ के द्वारा फिल्मी गीत ‘यह लड़की जो सबसे अलग है’ पर बेहतरीन उत्कृष्ट प्रस्तुति प्रदान की गई जिसने सभी दर्शकों, बच्चों का मन मोह लिया। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित कर छत्तीसगढ़ी सॉन्ग पर प्रस्तुति दी गई। सिंधु के द्वारा एकल डांस में फिल्मी गीत ‘प्रेम जाल में फंस गई मैं तो’, अनामिका, गिरीश आदि कलाकारों के द्वारा फिल्मी गीत ‘आ जाना छू ले मेरी चुनरी सनम’, द हार्डनेस डांस ग्रुप, पाथाखेड़ा के कलाकारों के द्वारा रीमिक्स फिल्मी सॉन्ग पर, एकल डांसिंग ग्रुप में कलाकार ‘कुनिका मूलकर के द्वारा हॉलीवुड मूवी में ‘कोरियन गीत’ के ऊपर ‘कोरियन डांस’ प्रस्तुत किया गया। युगल गीतों में अंजली शास्त्री, नूपुर के द्वारा फिल्मी गीत ‘दीदार दे, दीदार दे’, महिला ग्रुप के द्वारा फिल्मी गीत ‘अनारदाना अनारदाना’, साउथ रीमिक्स सॉन्ग पर राकेश डोंगरे कोरियोग्राफ के द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति प्रदान की गई। विशेष छवि के रूप में एकल डांस में लिटिल मास्टर ‘युग कुमार’ के द्वारा साउथ रीमिक्स सॉन्ग पर, कलाकार डाली के द्वारा बंगाली गीत में “दुर्गा स्तुति, महिषासुर मर्दिनी” लवकुश ग्रुप द्वारा रीमिक्स ‘जग सारा जग सारा निकल गया रे’, भोजपुरी संस्कृति का फिल्मी गीत ‘जोगी रे धीरे-धीरे’ कोरियोग्राफ सावन और साथियों के द्वारा दी गई, युगल गीत रीमिक्स सॉन्ग’ मेरे नसीब में तू है कि नहीं’, कलाकार शीतल और ममता के द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीकात्मक चित्र को दर्शाते हुए दक्षिणी भारतीय दक्षिण देवता के द्वारा राक्षश का अंत कर सृष्टि को बचाने की प्रस्तुति प्रदान कर कार्यक्रम का अंत किया गया। इस कार्यक्रम में नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आज होने वाले विजयदशमी दशहरे के पावन पर्व पर रामलीला मंडली, नवापुर, भैंसदेही द्वारा रामलीला का मंचन किया जाना है। समिति समिति सभी नगर वीडियो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की प्रार्थना की गई।