scn news indiaबैतूल

श्री राम के हातो रावण के अहंकार का हुआ अंत हजारों की तादाद में नगर वासी रहे मौजूद

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

श्री राम के हातो रावण के अहंकार का हुआ अंत
हजारों की तादाद में नगर वासी रहे मौजूद

खबर जिला बैतूल मुख्यालय स्टेडियम से पंजाबी सेवा समिती के दौरा अयोजित रामलीला के मंचन के दौरान आखिर कार भगवान श्री राम के हाथथो से लंका पति रावण के अंहकार अंत हुआ ।आपको बता दे रावण के अंत की कहानी देखने जिले भर से हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा कार्यक्रम में शहर के प्रखुम जन व राजनेताओ ने भगवान श्री राम का प्रथम दृष्टिया पुजन किया उसके पश्चात् श्री राम और रावण के बिच युद्ध के बाद श्री राम की सरण में जाने रावण ने भगवान श्री राम से के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया। कार्यकर्म में नगर पालिक, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, सहित शासकीय अमले मुस्तैद रहे पंजाबी सेवा समिती के कश्मीरी लाला बतरा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद दुर्गादास उइके,मोहन नागर निलय डागा, हेमंत खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, राजा ठाकुर, नाप अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, शुभास आहूजा,अतीत पावार, बबला शुक्ला, सुनिल शर्मा, सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।