scn news indiaबैतूल

किसान के घर से सोयाबीन भरी सात कट्टी चोरी

Scn news india

दीनू पवार की  रिपोर्ट

सांईखेड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ महीनों से लगातर हो रही चोरी की घटना पर पुलिस नही लगा पा रही अंकुश चोरी की घटना का एक मामला सामने आया शनिवार रात में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम के एक किसान के घर में रखी सोयाबीन की कट्टियो पर हाथ साफ कर दीया जिसके कारण उक्त किसान को 22 हज़ार के लगभग का नुकसान होना पाया गया चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों का मानना है की गांव के ही कुछ लड़को द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दीया गया है सांईखेड़ा ग्राम के कृष्णा पिता शंकर साहू 41 वर्ष ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत में बतलाया की उनका मकान गांव के मैघनाथ चौक नया बाज़ार चौक में है जिस मकान में 32 कट्टी सोयाबीन रखी थी उक्त मकान में कोई रहता नही था सटर पर ताला लगा था कल सुबह जब मैं अपने मकान गया तो देखा सटर पर ताला नही था अंदर जाकर देखा तो पाया की अंदर रखी 32 कट्टी में से सात कट्टी कम है व वायर केबल के भी बंडल नही है मैने आस- पास पुछताछ की तो किसी को कोई जानकारी नहीं बताया गया मेरे मकान में से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी होना पाया गया थाना इंचार्ज धनसिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा चोरी की घटना के इस मामले को पंजीबध कर लोगो से पुछताछ की जा रही है।