scn news india

रेलवे सुरक्षा विषेश बल की तृतीय वाहिनी ने कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला फैलेगमार्च

Scn news india

  • रेलवे सुरक्षा विषेश बल की तृतीय वाहिनी ने कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला फैलेगमार्च
  • विषेश वाहिनी चुनावी रण नीतियों पर रखेगी पैनी नजर

खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश में चुनावी घोषणा के बाद जंहा एक तरफ निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 21अक्टूबर से नामांत्रण प्रकिया शुरू हो गई है।एवम नवरात्रि महोत्सव से शहर में रात दिन भक्तो का ताता लगा हुआ है जगह जगह भंडारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच बैतूल की कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर जबलपुर की रेलवे सुरक्षा विषेश बल की तृतीय वाहिनी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के , महाकाल मंदिर, अखड़ा चौक, मस्जिद चौक सहित विभिन्न मार्गो में मार्च निकाला है। यह विषेश बल की तृतीय वाहिनी की टुकड़ी चुनावी रण नीतियों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैतूल के कोतवाली थाना के संदिग्ध क्षेत्रों में नजर बनाए रखेंगे व देवी विषर्जन के मद्देनजर शहर की शांति भंग ना हो उस और भी बारीकी से नजर जमाए रखेंगी।