scn news indiaकटनी

नदी किनारे सुलग रही थी शराब की भट्टियां, 9 अरोपी गिरफ्तार, 83 लीटर महुआ शराब, और 1600 किलोग्राम लाहन  जप्त

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट

कटनी। विधान सभा चुनाव के अंतर्गत जिले भर में पुलिस द्वारा  मादक पदार्थ तश्करी, शराब तश्करी और कच्ची शराब निर्माण करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जिले में इस संबंध में सभी थाना क्षेत्रों औरचौकियों में सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देश के परिपालन में एनकेजे क्षेत्र के खिरहनी गाड़ाहार में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वाले 9 अरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ प्लास्टिक के गुम्मों में जप्त किया गया है।

कच्ची शराब निर्माण के लिए बदनाम गाड़ाहार

खिरहनी दुर्गा चौक से गांव के अंदर स्थित गाड़ाहार लंबे समय से कच्ची शराब निर्माण के लिए बदनाम रहा है। एनकेजे थाना  प्रभारी नीरज दुबे ने बताया गाड़ाहार में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने पुलिस पहुंची थी जहां नदी के किनारे और जमीन में गढ़ा कर शराब छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने दबिश देकर 83 लीटर कच्ची शराब और 1600 किलोग्राम का महुआ लाहन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 88 हजार 700 रूपये है जप्त की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

खिरहनी गाड़ाहार से शराब का अवैध कारोबार करने वाले 9 अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में खिरहनी निवासी राजेश निषाद, भरत लाल निषाद निवासी बड़ी खिरहनी,राजा निषाद, राकेश निषाद, सोमनाथ निषाद, जितेन्द्र निषाद, दीपक निषाद, प्रतीम निषाद, संजय निषाद को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

 csp ख्याति मिश्रा