scn news indiaकटनी

अड़ीबाजी कर रूपये मांगने वाला आदतन अपराधी पुलिस गिरफ्त में रूपए, नहीं देने पर डंपर में लगाई थी आग

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट

  • लमतरा बाईपास निर्माण ठेका कंपनी श्रीजी से अड़ीबाजी कर रूपये मांगने वाला आदतन अपराधी पुलिस गिरफ्त में रूपए,
  • नहीं देने पर डंपर में लगाई थी आग
  • भाजपा नेता का पुत्र आरोपी नकुल निषाद

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत मंटोला खदान में एक खड़ें ट्रक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बाईपास में निर्माण कर रही ठेका कंपनी से अपराधी ने रूपयों की मांग की गई। कंपनी के द्वारा रूपये देने से मना करने पर आधी रात को डंपर वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने घटना की एफआईआर कुठला थाने में दर्ज की है। बताया जा रहा है कि अरोपी भाजपा नेता जयनारायण निषाद और भाजपा पार्षद पार्वती निषाद का पुत्र है।
यह पूरा मामला
कुठला थाना प्रभारी पीरबाबा से चाका तक श्रीजी कंपनी द्वारा बाइपास का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर धीरेन्द्र सिंह बघेल ने शिकायत दर्ज कराई है, कि बाईपास के लिए मुरम की खुदाई मंटोला में शासकीय खदान से की जा रही है। रोड के कार्य अड़ीबाजी करते हुए आरोपी नकुल निषाद द्वारा गुंडा टैक्स के रूप में बार-बार रूपयों की मांग की जा रही है। बीते 18 अक्टूबर की रात नकुल यहां पहुंचा और पांच लाख रूपयों की मांग करने लगा। रूपये नहीं देने पर वह मारपीट कर चला गया। इसके बाद रात के करीब 2 बजे नकुल वापस लौटा और यहां खदान में मुरूम ढुलाई के लिए खड़े डंपर क्रमांक- एमपी-20-एचबी- 6068 को आग के हवाले कर दिया।

आरोपी पर हत्या के साथ 17 प्रकरण है दर्ज
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अरोपी नकुल निषाद द्वारा पूर्व में भी एनकेजे क्षेत्र और कुठला क्षेत्र में ही जेसीबी मशीनों में आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपी नकुल के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 प्रकरण पंजीबद्ध है। पूर्व में इस अरोपी का जिला बदर भी किया गया था। एनकेजे रपटा पट्रोल पंप के सामने रेत कंपनी के कार्यालय में खड़ी स्कार्पियों कार में पेट्रोल बम फेंका गया था। इसके साथ ही पड़ोसी जिला उमरिया के चंदिया में हत्या के प्रकरण में नकुल आरोपी रह चुका है। कुठला थाने में पूर्व में 5 अपराध और कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 अपराध माधव नगर थाना क्षेत्र में 1 अपराध दर्ज है।

इनका कहना है
आरोपी नकुल निषाद की पुलिस घटना के बाद से ही सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अरोपी को कुठला क्षेत्र से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
कुठला थाना प्रभारी, अभिषेक चौबे