मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ में विशाल भंडारे एवं शस्त्र पूजा का आयोजन 24 को
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी भोपाल के रायसेन रोड ग्राम बिल्लारखो में स्थित ड्रीम ओसिन रिसोर्ट के पास मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ में नवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे एवं शस्त्र पूजा का आयोजन 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर किया जायेगा। विशाल भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रसादी वितरण दोपहर 12 बजे से शाम 4 तक चलेगा।
मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ व्यवस्थापक श्री ओमकार तोमर ने बताया कि प्रफुल्लित तीर्थ (संस्थापक) गुरूजी ज्योतिष भूषण पंडित श्री मनीष शुक्ला जी के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं , शिष्यों एवं अनुयायियों के साथ जनकल्याण एवं विश्व शांति की भावना से मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ में सभी धार्मिक आयोजनों पर पूजन अर्चन एवं अनुष्ठान आदि के विशेष कार्यक्रम संपन्न कराये जाते है।
महादेव की कृपा से मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। वही बाहरी बाधा ,शारीरिक व्याधि , लम्बे समय से घरेलु तनाव से ग्रसित ,मानसिक अवसाद ,कर्ज से परेशान ,आर्थिक तंगी एवं गृह कलह जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को भी यहाँ नियमित उपासना करने पर जटिल से जटिल समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
वही संस्था द्वारा गौ माता की सेवा के लिए गौशाला का संचालन और मानव कल्याण के अभिनव कार्य जैसे वृद्धाश्रम का संचालन भी किया जाता है।
इस स्थल पर राशि ग्रहों के आधार पर बारहों राशियों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करने वाले वृक्षों की नव ग्रह वाटिका भी मौजूद है। जिनके संपर्क में आने मात्र से राशि दोष, नकारात्मक ऊर्जा धीरे धीरे समाप्त हो कर सकारात्मक परिणाम देने लगते है।
इसी वजह से राजधानी भोपाल ही नहीं प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतो से भी लोग मनेश्वर महावेद मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ में पंहुच रहे है। और मुक्त कर से आश्रम के जनकल्याणकारी कार्यो में सहयोग प्रदान करा रहे है।