फुटबॉल ग्राउंड में विराजित मां दुर्गा के प्रांगण में हुई महा आरती
कैलाश पाटील
सारनी। सारणी क्षेत्र के पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड मैदान में विराजित मां दुर्गा के पंडाल में अष्टमी के दिन महाआरती का कार्यक्रम के साथ साबूदाने की खीर का प्रसाद का वितरण भी किया गया। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजदेव साहू, संजय प्रजापति, नंदकिशोर साहू, राजा मसतकर ने बताया कि फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में विगत 18 वर्षों से जगत जननी माँ दुर्गा की स्थापना के साथ विशाल रावण का दहन रंग बिरंगी आतिशबाजियो एवं राम और रावण की सेना के बीच युद्ध के मंचन के साथ किया जाता है। अष्टमी के दिन यहां पर महा आरती की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं नवमी के दिन हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा तथा दशमी दशहरे पर विशाल रावण का दहन किया जाएगा। समिति के लोगों ने समस्त नगर वासियों से रावण दहन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने और सफल बनाने की अपील की है।