सेज ग्रुप के जनरल मैनेजर ने गरबे में सम्मिलित जोड़ो को पुरूस्कार दे कर किया सम्मानित
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से है दो दिवसीय रास2023 गरबा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के न्यू बैतूल ग्राउंड में आयोजित किया गया ।
जिसने जिले भर से बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने भाग लिया आपको बता दे मां दुर्गा की शक्तियो की आरधाना के लिए भक्ति भाव में डूब कर किए जाने वाले नृत्य को गरबा की यह मान्यता है की इस नृत्य को वास्तव में देवी और महिषासुर पराक्रमी राक्षस राजा के बीच एक लड़ाई का मंचन होता है और इस नृत्य का उपनाम “तलवार नृत्य ” है।
नृत्य के दौरान नृतकीय चक्कर और विभिन्न लय के साथ संगीत की धुन पर एक जटिल, नृत्य से अपने पैर और हाथो की थाप ,ढोल ढोलक, तबला और संगीत की लय पर थिरकती हुए नृत्य के साथ शक्ति देवी की आराधना करते नजर आई गरबा में सम्मिलित महिलाओं के भारी गहने के साथ चमकदार रंगीन कढ़ाई चोली, घाघरा (पारंपरिक पोशाक) आकर्षक का केंद्र रही । गरबे में सम्मिलित पुरुष भी विशेष पगड़ी पोशाक ने धिरकते नजर आए गरबा में सम्मिलित प्रथम एवम द्वितीय लोगो को सेज ग्रुप के जनरल मैनेजर अरूण श्रीवास्तव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही सेज ग्रुप के विभिन्न कार्यों से से अवगत कराया साथ ही डीजीएम राजीव झा ने रास टिम के अन्य सहयोगीयो का आभार प्रकट किया।