मध्य प्रदेश में दशहरे को लेकर गाइडलाइन जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के चलते दशहरे को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमे पुतला दहन के लिए भी विधान सभावार अनुमति लेनी होगी। तो वही किसी भी चल समारोह निकालने के लिए भी पहले अनुमति अनिवार्य होगी। बिना अनुमति निकाले जाने पर कारवाही का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे की 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व है। जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दशहरे पर बुराई पर अच्छाई की जीत के स्वरुप रावण का पुतला दहन करने की परंपरा है। जिसे लेकर तैयारियां ज़ोरों-शोरों से चल रही हैं। कई स्थानों पर बड़े स्तर पर रावण पुतला दहन होगे । इस अवसर पर अनेको स्थानों पर चल समारोह शोभायात्रा के आयोजन भी होते है। ऐसे में आचार संहिता के पालन हेतु चुनाव आयोग ने कमर कस ली है।