scn news indiaपन्ना

भाजपा नेत्री एवं समाज सेवी अमिता बागरी ने भाजपा के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

पन्ना गुनौर विधानसभा से भाजपा नेत्री एवं समाज सेवी अमिता बागरी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी सांझा की है।  तमाम आश्वासनों के बाद   गुन्नौर में टिकट नहीं मिलने से कई वरिष्ठ नेता खफा हो गए हैं। वही बीजेपी नेत्री अमिता बागरी ने अपना असंतोष खुलकर जता दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा— याचना नहीं अब रण होगा। अमिता ने यह भी साफ कर दिया है कि वे चुनाव भी लड़ेंगी।

बता दे की अमिता बागरी क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रीय है। वही क्षेत्र के सभी वर्गों में उनकी अच्छी पैठ है। अमिता बागरी की बगावत पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।