scn news indiaबैतूल

बीजेपी ने हेमंत खंडेलवाल और कांग्रेस से निलय फिर आमने सामने -क्या इस बार टूटेगा मिथक …….. ?

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भाजपा की  पांचवी सूची में बैतूल से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल का प्रत्याशी बनाया  गया है। पार्टी ने उन्हे एक बार फिर बैतूल से पार्टी उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतरने का मौका दिया है। बता दे की कांग्रेस ने निलय डागा को फिर एक बार यहाँ से चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बैतूल विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की चुनाव मैदान में मौजूदगी साफ हो गया है।

बता दे कि 2018 में  बैतूल विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी  यहां कांग्रेस के निलय डागा ने बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल को 21645 वोटों से हराया था। लेकिन वही इस सीट पर  2013 के चुनाव में बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को 24 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था।

बैतूल को लेकर  मिथक है कि  कोई भी राजनैतिक दल यहाँ लगातार जीत दर्ज नहीं कर पाता। ऐसे में अब ये चुनाव दिलचस्प होगा की क्या ये मिथक  केवल एक शिगूफा रहेगा  या फिर इतिहास दोहरायेगा  है।

वही दूसरी तरह कांग्रेस ने भी बैतूल जिले की आमला सीट छोड़ बाकी पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। आमला के लिए कांग्रेस डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे का इन्तजार कर रही है।