कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को किया नमन पुलिस स्मृति दिवस मनाया
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी: पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन कटनी में आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को नम आंखों से श्रृद्धासुमन अर्पित कर जवानों को शोक परेड और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सभी शहीदों के नाम पढ़ कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए ।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श धर्मेन्दर सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा,एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, डीएसपी उमराव सिंह, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहीदों को श्रंद्धाजली अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया।