scn news indiaबैतूल

मदर्स ग्लोरी स्कूल में गरबा महोत्सव मनाया गया -रंगबिरंगी पोषक में डांडिया नृत्य करते नजर आये नन्हे बच्चों

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी -मदर्स ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल में गरबा महोत्सव मनाया गया। स्कूल संचालिका श्रीमती पांडे ने बताया कि बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने एवं त्योहारों का महत्त्व बताने विद्यालय द्वारा समय समय पर ऐसी गतिविधियां कराई जाती है। जिससे बच्चों अपनी संस्कृति जान सके। नवरात्र अवसर पर परिसर में अम्बे माँ की जोत जला कर गरबा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमे बच्चों ने रंग बिरंगी पोषक पहन गरबा डांडिया नृत्य किया। और अनेक प्रस्तुतियां भी दी।