शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा कर की आत्महत्या
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल – प्राथमिक शिक्षक द्वारा पारिवारिक विवाद में पेट्रोल डाल आग लगा कर आत्महत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार शिक्षक प्रशांत कोसे अपनी पत्नी के मायके जाने से परेशान था। प्राप्त जानकारिनुसार युवक मानस नगर सदर में रहता था जो शाहपुर सीएम राइज स्कूल में पदस्थ था।
बताया जा रहा है कि सदर निवासी मृतक युवक के पिता श्याम कोसे ने पुलिस को बताया की प्रशांत का पत्नी से विवाद हुआ था। और उसकी पत्नी ललिता अपने दो बच्चो को ले कर मायके चली गई थी। मानसिक रूप से परेशान प्रशांत ने पिता से बहन के यहाँ जाता हूँ कह कर निकला, जो बैतूल बाज़ार के बटामा में रहती है। जिसका एक मकान बटामा के वास्तु कालोनी में खाली पड़ा था वह वहां चला गया।
देर रात कमरे से धुंआ उठने पर लोगों की सुचना पर बहन मौके पर पंहुची। तो प्रशांत पलंग से नीचे जली हुए अवस्था में मिला। युवक नशे का आदि था। वहीँ पुलिस को कमरे से पेट्रोल की खाली एक बॉटल भी बरामद हुई है। बैतूल बाजार पुलिस मार्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
गौरतलब है की शिक्षक प्रशांत कोसे ने इससे पहले भी लगभग एक माह पूर्व विभागीय अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चूहामार पावडर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। किन्तु तब परिजनों ने इसे अस्पताल ले जाकर इसकी जान बचा ली थी। शिक्षक के आत्महत्या करने के पीछे का कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। पुलिस मोबाइल फोन सीडीआर रिपोर्ट खंगालने में जुट गई है।