scn news indiaमंडला

FIR दर्ज-आचार संहिता उलंघन का मामला -कांग्रेस बीजेपी के साथ मुद्रक एवम प्रकाशक को नोटिस

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मंडला -आदर्श आचार संहिता के पालन नही करने पर रिटर्निंग अधिकारी सर्जना यादव ने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए बीजेपी के उमेश ठाकुर और कांग्रेस कमेटी पर FIR दर्ज करवाते हुए मुद्रक एवम प्रकाशक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वता दे की विगत दिनों  श्रीमती प्रियंका गांधी एवम कमलनाथ के रामनगर आगमन पर आयोजित सभा स्थल पर पोस्टर बैनर भारी मात्रा में लगाए गए थे , जिनमे निर्देशानुसार मुद्रक का नाम अंकित नही था।वैसी ही परिस्थिति बीजेपी के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देखने को मिली। जिस पर अब  प्रशासन सख्त नजरआ रहा है और सम्बंधित पक्षों को जवाब तलब किया गया है।