दुर्गा उत्सव समितियों/गरबा आयोजकों की बैठक लेकर आचार संहिता के पालन के दिये निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
नगर निगम आयुक्त श्री फ़्रेंक नोबल की अध्यक्षता में दुर्गा उत्सव पर्व के दौरान भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कराने वाली समितियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश देने के साथ आयोजनों में आ रहे व्यक्तियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने अपील की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एडीएम श्री हरेन्द्र नारायण सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों सहित आयोजन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त श्री नोबल ने कहा कि गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने वाली आयोजन समितियों द्वारा समय विशेष ध्यान रखा जाए, निर्धारित समय पर कार्यक्रम समाप्त किये जाए इसके साथ ही लाउड स्पीकर के संबंध में जारी निर्देशों का पालन किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन आयोजनों का राजनैतिक उपयोग न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप भोपाल द्वारा सभी आयोजकों से उनके कार्यक्रमों में आ रहे व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने अपील की।