रामलीला शाहनगर में भव्य रूप में मनाया गया, राम जन्मोत्सव और ताड़का वध की लीला संपन्न
प्रियप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
रामलीला शाहनगर में भव्य रूप में मनाया गया।
राम जन्मोत्सव और ताड़का वध की लीला संपन्न।
आज शाहनगर के रामलीला मैदान में प्रतिदिन की भांति रात्रि 8:00 बजे रामलीला का शुभारंभ किया गया ।
आज रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम जी का जन्म उत्सव दिखाया गया रामलीला के शुरुआत में भगवान श्री गणेश जी की आरती मां सरस्वती की वंदना के साथ।
दशरथ जी के कलाकार के रूप में श्री धनीराम तिवारी जी दशरथ जी के चौथेपन की लीला का आनंद सभी दर्शकों ने लिया ।
रामलीला मैदान में भांति भांति के उपहार लोगों में बरसाए जाते रहे।
पूरा नगर गांव हर्ष और उल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव का आनंद लेता रहा । मध्य रात्रि में व्यास श्री हरिराम तिवारी के द्वारा रामलीला का समापन किया गया। जिसमें दशक के रूप में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुलभ उरमालिया महंत डीपी तिवारी, पंडित धनीराम तिवारी, आनंद लाल तिवारी शंकर लाल शर्मा सरपंच मनोज कुमार जैन, कमलेश दुबे, अतुल खरे ,मुन्नू सोनी तथा ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।