आदिवासी गरीब जनता को ठगा हैं कॉंग्रेस ने – शिवराज
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन मंडला हुआ उन्होंने तीनो विधानसभा मे शिरकत की .साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते साथ रहे .मंडला के घुंघरी मे वे पहुंचे औऱ कॉंग्रेस ,कमलनाथ की पूर्व सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहाँ की की कॉंग्रेस सरकार आदिवासी गरीब जनता को ठगी हैं..कॉंग्रेस ने आदिवासियों की योजनाओं को बंद कर दिया था ..मंच से संबोधित करते हुए कहाँ की प्रियंका गांधी कहती हैं शिवराज चप्पल जूते चप्पल बाँटने की बात करती हैं आखिर क्यु ना बांटे ..आदिवासी के यदि कोई सबसे बड़ा विरोधी हैं तो वह हैं कॉंग्रेस सरकार ..बहनों के खाते मे पहले 1 हजार रुपय डालता था कॉंग्रेस के कमलनाथ ने बंद कर दिया ..
वही शिवराज शाह ने विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहाँ की वो हमेशा बहनों भाइयों बच्चों का हितेषी रहेगा औऱ बहनों के खाते मे 1250 राशि से बढ़ाकर 3 हजार करूंगा ..
वही प्रियंका गांधी के 6 वी अनुसूचि के बयान पर पलटवार करते हुए कहाँ की उन्होंने झूटे वादे झूटे वचन दिये हैं अभी महा झूट पत्र पेश किया हैं ..