scn news indiaभोपाल

तीन आरोपियों से लगभग एक करोड़ 85 हजार रूपये कीमत की चरस जप्त

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है ।

पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस अपराध आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने जरिये फोन परसूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनमें से एक व्यक्ति साँवले रंग का, सफेद रंग की चौकडी वाली फुल बाँह की शर्ट व ग्रे कलर की पेंट पहने, दूसरा व्यक्ति काला सा जो लाल रंग की फुल बाँह की शर्ट व काले कलर की जींस पेन्ट पहने है । दोनो व्यक्ति कोच फेक्ट्री के पीछे भानपूर जाने वाला कच्चा रास्ते पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे है जिनके पास चरस रखी है जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नही पकडा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर- उधर कर देंगे ।

वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान कोच फ्रेक्ट्री के पीछे भानपुर तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते भोपाल पहुँचे । जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति वहाँ खडे अन्य एक एक्टिवा के साथ खडे व्यक्ति से एक्टिवा की डिग्गी खोलकर सफेद रंग के झोले मे देखते हुये बात करते दिखे जो पुलिस को देखकर तीनो एक साथ एक्टिवा मे बैठकर भागने का प्रयास करने लगे । जिन्हे पुलिस स्टाफ व गवाहो की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा मे लेकर उनके नाम पते पूछे तो एक्टिवा चलाने वाले व्यक्ति वाले ने अपना नाम सलमान खान पिता बशीर खान उम्र-30 साल निं.- मनं.- 08 पठारवाली गली जीपीओ के पीछे शाहजहानाबाद भोपाल तथा एक्टिवा गाडी पर बीच मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कुमार पिता चंचल साहनी उम्र- 19 साल नि.- वार्ड नं-10 जगदीशपुर खलावाटोला पश्चिम चंपारण बिहार व सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बीरकिशोर साहनी उर्फ अंजनी पिता शिवप्रसाद साहनी उम्र- 36 साल नि.- वार्ड नं-10 जगदीशपुर खलावाटोला पश्चिम चंपारण बिहार का होना बताया । बाद में तलाशी ली तो समक्ष संदेही सलमान खान की तलासी ली तो उसकी दाहिनी जेब से एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन, 100/-रुपये नगद व धारा 50 का नोटिस की प्रति मिली । संदेही सोनू कुमार की जामा तलाशी ली तो उसकी दाहिनी पेन्ट की जेब में 120/-रुपये नगदी व धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नोटिस की प्रति मिली । संदेही बीरकिशोर साहनी उर्फ अंजनी की तलाशी ली तो उसके दाहिने जेब में एक आईटेल कंपनी का मोबाइल फोन, 5,000/-रुपये नगदी एवं धारा 50 एनडीपीएस एक्ट की नोटिस की प्रति मिली जो संदेहियो को वापस किये गये । संदेहियो के कब्जे से मिली बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टिवा गाडी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की के अंदर सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर 20 पैकेट मिले जो भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये थे सभी पैकेटो पर कार का स्टीकर लगा हुआ है । पैकेटो को संदेहियो एवं हमराह स्टाफ से खुलवाकर देखा जो काले, गंधयुक्त गीले(गूँदें हुये) पदार्थ जैसा था । तथा जो संदेहियो द्वारा स्वंय का होना बताया व एक्टिवा की डिग्गी मे ही एक आधार कार्ड एवं एक गैस कनेक्शन की किताब मिली ।

संदेहियो की एक्टिवा गाडी की तलासी में मिले पदार्थ की पहचान सूंघ कर, जला कर, रंग, गंध, अनुभव एवं स्वंय के प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो मादक पदार्थ 10 किलो 10 ग्राम चरस होना पाया गया । तथा संदेहियों द्वारा पूछताछ पर उक्त पदार्थ चरस होना स्वीकार किया । आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

एक आरोपी मूलतःभोपाल का निवासी है एवं अन्य दो आऱोपी मूलतः बिहार के निवासी है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे नेपाल से आने वाली चरस को गिरहो के माध्यम से भोपाल तक पहुँचाते थे । नेपाल से सस्ते दामो में बिहार के तस्करो से खरीदकर भोपाल में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते तस्कर । चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रो में बड़ा मुनाफा कर सप्लाई कर देते थे ।