49 हजार नगद एवं प्रचार सामग्री जब्त

अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला -विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत गठित उड़नदस्ता द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में 18 अक्टूबर 2023 को मवई क्षेत्र में घोंटा से भीमडोंगरी की ओर जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 51 सीए 5920 की जांच की गई। वाहन में प्रहलाद पिता दुरपाल सिंह मरकाम उम्र 41 वर्ष निवासी हर्राटोला, मोहन साहू पिता इंद्रराज साहू उम्र 51 वर्ष निवासी मवई, नीलेश यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 32 वर्ष निवासी मेढा तथा शिवकुमार आयाम पिता सिंगरू उम्र 25 वर्ष निवासी लूरी मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करते हुए वाहन की सघन जांच की गई जिसमें 49 हजार रूपए नगद एवं चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की गई।