नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
क्राइम ब्रांच पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये दोनों की नेपाल के नागरिक हैं। भोपाल के एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले युवक की शिकायत पर कारवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से मोबाइल और लैपटॉप जप्त किया है। जो फर्जी मोबाइल नंबर से लोगों को कॉल कर नौकरी का झांसा देते थे।
इस काम के लिए आरोपी ने बाकायदा पेमेंट गेटवे वाली वैबसाइट बना रखी थी । इस वेबसाइट पर अलग-अलग चार्ज के नाम पर लोगों से रुपए की मांग की जाती थी। ये आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए बहुत से नंबरों का उपयोग करते थे।
सायबर क्राईम भोपाल की टीम ने बेहतर तकनिकी का प्रयोग कर इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले कॉल सेंटर से नेपाल नागरिक सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । अपराध में उपयोग किए गए 4 मोबाइल फोन और 2 लेपटॉप को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम देवजीत दत्ता और दूसरे का नाम दिवाकर मिश्रा है। दोनों ही कॉल सेंटर चला कर लोगों को ठगने का काम करते थे।