बहुजन समाज पार्टी ने की अपनी पांचवीं सूची जारी -पूर्व विधायक रसाल सिंह को भिंड जिले की लहार सीट से उतारा
ब्यूरो रिपोर्ट
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। पांचवीं सूची में बसपा ने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बसपा ने अपनी पांचवीं सूची में कांग्रेस से बसपा में आस्था जताने वाले पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को सतना जिले के नागोद सीट से प्रत्याशी बनाया है। साथ ही पूर्व विधायक रसाल सिंह को भिंड जिले की लहार सीट से उतारा है।
इसके अलावा सतना जिले की सतना विधानसभा से रत्नाकर चतुर्वेदी। अशोक नगर विधानसभा सीट से धनपाल सिंह और बालाघाट सीट से कमल सिंह राउत को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।