scn news indiaबैतूल

भगवान राम ने किया ताड़का का वध सीता स्वयंवर में तोड़ा शिव धनुष

Scn news india

 दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- नव युवक रामलीला मंडल द्वारा दस दिवसीय रामलीला का मंचन ग्राम के पुराने बाज़ार चौक में रामलीला मंच पर किया जा रहा है रामलीला के पहले दिन राम भगवान के जन्मोत्सव का मंचन स्थानी कलाकारों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया रामलीला के दूसरे दिन ताड़का वध धुनुष यज्ञ व सीता स्वयंवर का मंचन चला सीता जी के स्वयंवर में रावण भी पहुंचा शिव धनुष को तोड़ना तो दूर रावण हिला भी नहीं पाया शिव धनुष को भगवान राम को अपने गुरु विश्वामित्र की आज्ञा मिलते ही भगवान राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया शिव धनुष टूटने के बाद माता सीता ने भगवान राम के गले में वर माला डाली।