पिपलानी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पिपलानी के निरीक्षक श्री अनुराग लाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सूचना के आधार पर विगत दिवस 15 अक्टूबर 2023 को थाना पिपलानी की टीम द्वारा प्रथक-प्रथक कार्यवाहियों मे अलग-अलग स्थानो से कुल तीन व्यक्तियों से करीबन 168 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब कुल कीमत लगभग 67 हजार रुपये की जप्त की गई। साथी ही अवैध मदिरा होने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर तीनों आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 724/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि तीनों गिरफ्तार आरोपी बाँबी लुडेरे पिता हेमराज लुडेरे उम्र 22 साल, झुग्गी नबंर 201 चालीस क्वार्टर बी राम मंदिर के पास बी सेक्टर, पिपलानी भोपाल, विकास बबन पिता रमेश कुमार बबन उम्र 33 साल, पचास क्वार्टर पिपलानी भोपाल,रोहित वर्मा पिता नैन सिंह उम्र 26 साल, म.न. 59 पचास क्वार्टर बी सेक्टर पिपलानी भोपाल के निवासी है।