scn news indiaबैतूल

प्लेटफार्म नहीं होने से यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • प्लेटफार्म नहीं होने से यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर
  • बोरदेही रेलवे स्टेशन पर या़त्री सुविधाएं बढ़ाने उठ रही मांग, युवा सरपंच ने रेलवे मंडल प्रबंधक को लिखा पत्र
  • बोरदेही रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का आभाव

बैतूल। बोरदेही रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं की बेतहासा कमी बनी हुई है, ऐसे में रेल यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हो रहे। स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाए जाने को लेकर समय समय पर मांग उठती रही है, जिसके बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है, ऐसे मंे रेलवे प्रशासन के खिलाफ मंे आक्रोश पनप रहा है। सोमवार को बोरदेही स्टेशन क्षेत्र के हरन्या ग्राम पंचायत के सरपंच सचिन साहू ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने नागपुर रेल मंडल के प्रबंधन के नाम बोरदेही स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने रेलवे प्रबंधक से बोरदेही रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द फूट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है, जिससे की लोगों को पटरी पार नहीं करना पड़ेगा, वर्तमान में ओवर ब्रिज नहीं होने से आए दिन लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार करना पड़ रहा है, यहां पर फूट ओवर ब्रिज बन जाने से करीब 15 से 20 गांवों के निवासियों को फायदा होगा। साथ ही स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी फायदा होगा; उन्होंने दो नंबर प्लेटफार्म बनाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने स्टेशन पर  पानी, बिजली की समस्या, को दूर करने की मांग की है; साथ ही प्लेटपफार्म नंबर एक पर शेड बनाने की मांग की है, जिससे की लोगों को बारिश और गर्मी से राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान बोरदेही स्टेशन मास्टर एके दास, जुन्नारदेव से खंड वाणिज्य निरीक्षक श्याम धुर्वे मौजूद रहे।


रात के समय में यात्रियों की होती है फजीहत
युवा सरपंच सचिन साहू का कहना है कि रात के समय में पैंचवली एक्सप्रेस का बोरदेही स्टेशन पर क्रासिंग होती है, ऐसे में एक ट्रेन तो प्लेफार्म पर आती है, दूसरी ट्रेन दूसरी रेल लाइन पर आती है, ऐसे में इस ट्रेन पर चढ़ने उतरने में बच्चों और वृद्ध यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसी प्रकार की स्थिति पातालकोट एक्सप्रेस से उतरने वाले या़ित्रयों के साथ होती है, ऐसे में या़ित्रयों को जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ना उतरना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए लिए प्लेटफार्म पर वाटर कूलर लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे लाइन के उस पर ग्राम मालेगांव की 1200, छिपन्या 1800, नरेरा 2000, पसतलाई 800, बामला 1200, कोटिया 1200, बारंगवाड़ी 1200 सहित अन्य गांवों के लोगों ट्रेनों से सफर करते है। ओवर ब्रिज नहीं होने से इन गांवों के लोगों को पटरी पार कर उस-पार जाना पड़ता है। उन्होंने नागपुर रेल मंडल के प्रबंधन से उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की मांग की है, जिससे की रेल या़ित्रयों को राहत मिल सके।