कांग्रेस ने रीति पाठक की शिकायत निर्वाचन आयोग से की -फोटो लगी घड़ियाँ बाँटने का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट
सीधी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया हैं। जहां पर बीजेपी प्रत्याशी रीती पाठक के विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गईं घड़ियों को पुलिस ने जब्त की है। आपको बता दें यहां पर एक बड़ा कमरा पूरी तहर से इन घड़ियों से भरा पड़ा था। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मार कर घड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले की शिकायत कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग से की गई थी।