कई कद्दावर चेहरे कांग्रेस में शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री महेंद्र बोध जी, निवाड़ी से उमेश यादव, नरसिंहपुर से गौतम
पटेल, भोपाल से डाॅ. आर भारती जी, सागर से बृजबिहारी चौरसिया जी, सुसनेर से करण गुर्जर जी, रायसेन से भंवर लाल पटेल जी
और चंदेरी से मुरारी लाल शर्मा जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।