scn news indiaभोपाल

सटोरियों पर अब तक की ये बड़ी कार्रवाई -ईडी ने 39 ठिकानों पर की छापेमारी -417 करोड़ रुपए की संपत्ति जप्त

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ईडी ने अब तक की सबसे बड़ी करवाही करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सटोरियों की कुल 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। बता दे की  ईडी ने भोपाल, भिलाई, कोलकाता, मुंबई सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें भोपाल के मेसर्स रेपिड ट्रेवल्स को संचालित करने वाले धीरज आहुजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर छापे डाले गए थे। ईडी ने 417 करोड़ रुपए की संपत्ति में नगदी, सोने चांदी के जेवर जब्त किए । सटोरियों पर अब तक की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

हाई प्रोफ़ाइल शादी समारोह से चर्चा में आये छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे। यह दोनों बीते कई सालों से ऑनलाइन सट्टे के काम करने में लिप्त थे।  लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर थे।  जिसकी मुख्य कारन ये  अपना कारोबार दुबई से संचालित करते थे , लेकिन ईडी ने भारत के कई प्रदेशों में पहले इनके कारोबार पर छापेमारी की और इनके साथ ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति और सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं। ईडी इस मामले में अभी जांच कर रही है।