scn news indiaसीधी

भाजपा नेताओ के फोटो लगी घड़ियाँ पर प्रचार सामग्री मिली, कांग्रेस ने लगाए मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछते ही राजनैतिक दलों के एक दूसरे पे आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। एम् पी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हेंडल पट एक पोस्ट शेयर कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसमे लिखा है की “वोट ख़रीदने की फ़िराक़ मे बीजेपी, ―सीधी में बीजेपी नेता के घर में भारी मात्रा में बीजेपी नेताओं के फ़ोटो और चुनाव चिन्ह छपी हुई घड़ियाँ पकड़ाईं। जनता ने ठाना है, बीजेपी को हराना है।”

इस शेयर की गई तस्वीर में बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओ के फोटो लगी घड़ियाँ पर प्रचार सामग्री है।