scn news indiaबैतूल

सारनी -देसी कट्टा व् कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

चुनावी आचार संहिता के चलते सतत निगरानी के दौरान पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे एवं ज़िंदा कारतूस के साथ धरदबोचा है। युवक पाथाखेड़ा आज़ाद नगर का निवासी विकास साहू 24 वर्ष बताया जा रहा है। वही युवक के आप से और भी अवैध हथियार पुलिस को मिले है। जिनके कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म एक्ट 25, 27 धारा के तहत मामला पंजीकृत किया है।