सारनी -देसी कट्टा व् कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
चुनावी आचार संहिता के चलते सतत निगरानी के दौरान पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे एवं ज़िंदा कारतूस के साथ धरदबोचा है। युवक पाथाखेड़ा आज़ाद नगर का निवासी विकास साहू 24 वर्ष बताया जा रहा है। वही युवक के आप से और भी अवैध हथियार पुलिस को मिले है। जिनके कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म एक्ट 25, 27 धारा के तहत मामला पंजीकृत किया है।