मरामझिरी जोड़ पर रेत के डंपर और यात्री बस की भिड़ंत -कोई हताहत नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -बैतूल मरामझिरी जोड़ पर रेत के डंपर और यात्री बस की जोरदार भिडन्त हो गई। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। बता दे की इन दिनों सडको पर रेत के ट्रको और डंपरों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा। विगत दिनों भी सोनाघाटी के पास एक बेकाबू डम्पर ने यात्री बस को टक्कर मार दी थी। जिसमे कई लोग घायल हुई थे।