आमला छोड़ बैतूल की चारो विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित ,घोड़ाडोंगरी से राहुल -आमला निशा बांगरे के लिए रिजर्व ..?
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस ने वाडे के मुताबिक़ पितृ पक्ष समाप्त होते ही नवराशि के पहले दी 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमे बी बैतूल जिले की पांच विधान सभा सीटों में से 4 पर अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर दी है। किन्तु आमला सीट पर अभी पत्ते नहीं खोले है या योन कहे की सर रिसर्व रखी गई है। जो आगामी सूची में जारी होगी।
अब यह सीट किसके लिए रिसर्व है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह हालात बन कर सामने आये है ये तय है की यदि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो निश्चित ही पार्टी उन्हें यहाँ से अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।
फिलहाल बैतूल से पार्टी ने निलय डागा पर फिर भरोसा जताया है तो वही भैसदेही से धरमसिंग सिरसाम मुलताई से सुखदेव पांसे पर फिर दांव खेला है। केवक घोड़ाडोंगरी से ब्रम्हभालवी के स्थान पर टिकट नए प्रत्याशी राहुल उइके को दी गई है।